गुरदासपुर: विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आने वाले गांवों में रावी दरिया का कहर देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार रावी दरिया में पिछले दो दिनों से लगातार पानी छोड़े जाने और रविवार से जारी भारी बारिश के कारण पानी का स्तर काफी हद तक बढ़ गया है। इसी वजह से रावी दरिया से डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव चक्क सहाय, रामपुर और मकोड़ा में घरों के अंदर पानी घुस गया है, जिससे लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, गांव जैनपुर के नजदीक धुस्सी बांध टूटने के कारण आसपास के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, गांव काहना में भी पानी चारों तरफ फैला हुआ है।दूसरी तरफ, रावी दरिया के पार बसे सात गांवों के लोगों से जग बाणी ने टेलीफोन के जरिए संपर्क किया तो वहां के पूरे गांव पानी से घिरे हुए मिले। इसी तरह अगर गांव जग्गोचक, टांडा झबकरा, जोगर, आबादी चंडीगढ़, हरिजन कॉलोनी झबकरा आदि की बात की जाए तो वहां भी बाढ़ की चपेट में आने का पूरा अंदेशा जताया जा रहा है। इसी खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे गुरदासपुर जिले के अंदर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।