अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए ईंटरनेशनल के आह्वान पर जरूरतमंदों को राशन देने के तहत प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में पिंगलवाड़ा मखदुमपुरा जालंधर में लंगर लगा कर सभी को फल स्वीट्स वितरित किए व दोपहर का भोजन करवाया । इस सेवा के प्रोजेक्ट में जत्थेदार फार्म हाउस राहों के प्रभजोत सिंह व सतनाम सिंह ने सहयोग किया। छाबड़ा साहब ने कहा कि हमारा क्लब फूड फार हंगर के प्रोजेक्ट लगातार कर रहा है।हमें मजबूर,लाचार व जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन लोगों की मदद करनी चाहिए और अलायंस क्लब जालंधर समर्पण समाज व मानवता की सेवा के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है।इस मौके पर प्रधान पी के गर्ग,पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा,सचिव अशोक बजाज,ऐली अशोक कुमार व पिंगलवाड़ा का स्टाफ उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।