
दिल्ली: अमेरिका और भारत के बीच व्यापार संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार से भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है जिसके बाद भारतीय उत्पादों पर कुल अमेरिकी शुल्क बढ़कर 50% हो गया है। अमेरिका ने यह कदम भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद पर सख्त रुख अपनाते हुए उठाया है।अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नया शुल्क 27 अगस्त 2025 से अमेरिका में आयात किए जाने वाले सभी भारतीय उत्पादों पर लागू होगा। ट्रंप ने 7 अगस्त को ही 70 देशों पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था जिसमें भारत भी शामिल था। उन्होंने तब यह भी कहा था कि भारत को समझौते के लिए 21 दिन का समय दिया जाएगा जिसके बाद शुल्क 50% तक बढ़ाया जा सकता है।इस अमेरिकी कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “हम किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे। दबाव जरूर बढ़ेगा लेकिन हम उसे सहेंगे।”