जालंधर 27 अगस्त: भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर को सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूल शाखायों के छात्रों ने अपने घरों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। इस अवसर की ख़ुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी। इस शुभ अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने विभिन्न अनुष्ठानों द्वारा एक साथ हो कर भगवान गणेश जी की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्रों ने घरो में श्री गणेशा भजन पर द्वारा श्री गणेश जी की पूजा की जिसका मूल कारण छात्रों में पढ़ाई के साथ साथ भक्ति भावना भी जगे। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा गणपति जी की मेहमा मधुर भजन, एवं पोस्टर भी बनाये। इस उत्सव पर ग्रुप वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी को इस पर्व की बधाई भी दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।