सुलतानपुर लोधी, 27 अगस्त

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बाढ़ प्रभावित पाँच गाँवों को 5 मोटर बोट देने का ऐलान किया। उन्होंने पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के साथ गाँव आहली कलां और आहली खुर्द के दौरे के दौरान कहा कि वे अपने सांसद निधि से लगभग 25 से 30 लाख रुपये की लागत से 5 मोटर बोट पंचायतों को उपलब्ध करवाएँगे। संत सीचेवाल ने आहली कलां, आहली खुर्द, बाऊपुर, सांगरां और लखवरियाँ गाँवों के सरपंचों से कहा कि वे जल्दी से जल्दी पंचायत प्रस्ताव पास करके दें ताकि मोटर बोट उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने 3 नावों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बाऊपुर कदीम, बाऊपुर ज़दीद, सांगरां और लखवरियाँ गाँवों में जाकर पीड़ित लोगों को राशन, तिरपाल और बरसाती वितरित कीं। दोनों नेताओं ने लोगों से अपील की कि लगातार बढ़ते पानी को देखते हुए अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँच जाएँ।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री मुंडियां और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल ने आहली कलां और आहली खुर्द गाँवों का भी दौरा किया। इन गाँवों के लोगों ने अपनी समस्याएँ बताते हुए कहा कि जब एडवांस बाँध टूट जाता है तो धुसी बाँध के दूसरी तरफ़ पानी भर जाता है। बाढ़ आने की स्थिति में बिजली की सप्लाई बंद हो जाती है। गाँववासियों ने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और माल मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां से मांग की कि धुसी बाँध के दूसरी तरफ़ एक ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में बिजली की सप्लाई जारी रह सके।

इस दौरे के दौरान डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक गौरव तूरा, ए.डी.सी. नवनीत कौर और एस.डी.एम. अल्का कालिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

*बॉक्स आइटम: 100 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया*
आज सुबह से हो रही मूसलधार बारिश में भी प्रशासन की टीमों और संत सीचेवाल की टीम ने सबसे अधिक प्रभावित गाँवों से महिलाओं और बच्चों सहित 100 पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कपूरथला, सुलतानपुर लोधी और भुलत्थ में बाढ़ की स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।