जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान मन्नू वडिंग [काउंसलर नगर निगम जालंधर] से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।

सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को मनुष्य को अहंकार से बचने के लिए प्रवचन करते हुए कहा कि अंहकार का विसर्जन ही परमात्मा की प्राप्ति का मार्ग है जब तक इंसान ‘‘मैं नहीं’’ त्यागता तब तक परमात्मा की प्राप्ति संभव नहीं है। रावण,कंस और सिकंदर जैसे लोगों के विनाश का कारण अंहकार ही था। आदमी के शरीर का जीतना वजन नहीं है उसे अधिक वजन आदमी के अंहकार है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि जो अहंकार को छोड़ता है वहीं परमात्मा के द्वार तक सुरक्षति पहुंचता है। ‘‘मैं कुछ हूँ’’ इसकी पुष्टि का नाम ही अहंकार है। अहंकार की मृत्यु ही सत्य का जीवन है। आज मनुष्य अहंकार के हाथों की कठपुतली बन चुका है पद, प्रतिष्ठा, मान, सम्मान ही उसके जीवन के अंग बन चुके हैं, जिस कारण धर्म उसकी जिंदगी से दूर हो गया है। जो पेड़ तूफान आने पर अकड़ कर खड़े रहते हैं वह टूट जाते हैं मगर जो घास तेज हवा आने पर झुक जाती है वह सुरक्षति हो जाती है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा जब तक हमारे भीतर अहंकार है, तब तक हमारे भीतर का अंधकार नहीं मिट सकता। और जब तक अंधकार है, तब तक दुख से, अशांति से छुटकारा नहीं हो सकता है। जिस दिन कुछ होने के अहंकार से, कुछ त्यागने के अहंकार से, हर प्रकार के अहंकार से मुक्त हो जाएंगे, उसी दिन से हमारे दुखों का अंत शुरू हो जाएगा। हम अनंत हो जाएंगे।

इस अवसर पर वेद प्रकाश, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर,समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।