
पी.ऍफ़. के कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा खेल भावना और टीमवर्क को बढ़ावा देने की दिशा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भव्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और विभिन्न खेलों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कमिश्नर श्री पंकज कुमार के करकमलों द्वारा किया गया। उनके साथ क्षेत्रीय कमिश्नर श्री बी.के. वर्मा तथा सहायक कमिश्नर श्री हरमीत काजल, डीपीए पंकज सरपाल और वरिष्ट सामाजित सहायक जतिंदर कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर खेलों का उद्घाटन किया और कर्मचारियों को स्वस्थ व संतुलित जीवन के लिए खेलों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
श्री पंकज कुमार ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी, जिन्हें “हॉकी का जादूगर” कहा जाता है, की जयंती पर हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि सहयोग, अनुशासन, धैर्य, दृढ़ संकल्प और टीम भावना भी विकसित होती है। यही गुण कार्यस्थल पर भी कर्मचारियों को बेहतर काम करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार के “फिट इंडिया मूवमेंट” की सोच के अनुसार है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को सक्रिय और स्वस्थ रखना है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट शामिल रहे। इन खेलों में कर्मचारियों ने न केवल अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि सहयोग और दोस्ताना भावना भी दिखाई।
बैडमिंटन मैच में फाइनल मुकाबला हरमीत काजल (विजेता) और श्री पंकज सरपाल (उप विजेता) के बीच खेला गया। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। रैलियों के दौरान दोनों की स्ट्रोक की सटीकता और स्मैश की ताक़त ने खेल को और रोमांचक बना दिया। महिलाओ माय योगिता (विजेता) और दोलविन (उप विजेता)
टेबल टेनिस का फाइनल मुकाबला अमन कटोच (विजेता) और श्री हरमीत काजल (उप विजेता) के बीच खेला गया। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया और हर अंक तक जबरदस्त टक्कर दी।
शतरंज प्रतियोगिता में कोमल प्रकाश (विजेता) और शशांक कुमार (उप विजेता) ने फाइनल मे अपनी रणनीतिक सोच और एकाग्रता का प्रदर्शन किया। महिलाओ मे रोज़ी (विजेता) और शिखा (उपविजेता) रही
कैरम प्रतियोगिता में कोमल प्रकाश (विजेता) और गुड्डू झा (उप विजेता) ने अपनी सटीकता और धैर्य से सबका ध्यान आकर्षित किया। महिलाओ युगल मे रोज़ी- रुपिंदर कौर (विजेता ) और रीना शिखा (उप-विजेता) रही
खेलों के दौरान पूरे कार्यालय में उत्साह, उल्लास और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। सभी अधिकारी और कर्मचारी एक परिवार की तरह एकजुट होकर इस आयोजन में सम्मिलित हुए।