
गुरदासपुर: सीमा क्षेत्र के बमियाल सेक्टर के अंतर्गत तरनाह और भाग दरिया में जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बात करें तो अभी 1-2 दिन पहले ही इस क्षेत्र में रावी नदी के जलस्तर में कुछ कमी आने की बात कही जा रही थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने के कारण फिर से जलस्तर पंजाब की सीमा में घुसने लगा है, जिससे सीमा की शून्य रेखा पर स्थित गांव सिंबल स्कोल के पास बहने वाली तरनाह दरिया का जलस्तर काफी बढ़ गया है।इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर से निकलते भाग दरिया का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।