
जालंधर, 1 सितंबर : मुस्लिम संगठन पंजाब की मीटिंग व स्वागत समारोह हल्का करतारपुर के गांव दयालपुर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी खुशी मोहम्मद (प्रधान मस्जिद आर सी एफ कॉलोनी व पुर्व प्रधान रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला) ने की।
बैठक में हल्का करतारपुर के मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और संगठन को बुलंदियों तक ले जाने व पंजाब भर में संगठन के बैनर तले अभियान चलाने पर गंभीर विचार-विमर्श किया।
संगठन के पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान और नए जनरल सेक्रेटरी मजहर आलम का गांव पहुंचने पर फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वहींं एडवोकेट नईम खान ने मीटिंग में पहुंचे लोगों का शुक्रिया अदा किया।
मदरसा दार-ए-अबु अयूब के नाज़िम मौलाना अमानुल्लाह मजाहिरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में सभी को संगठित होना समय की अहम जरूरत है। जिसके लिए मुस्लिम संगठन पंजाब से बेहतर और कोई विकल्प नहीं है। इसलिए हम सभी लोग एक प्लेटफार्म पर आए और एक सोच के साथ कौम व समाज के लिए आगे बढ़ाएं।
खुशी मोहम्मद ने मजहर आलम को संगठन का जनरल सेक्रेटरी बनने पर मुबारकबाद दी और कहा कि पंजाब में भाईचारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब को मजबूत करने के लिए मुस्लिम समाज हमेशा सक्रिय रहेगा। बैठक में सामाजिक सेवा, बाढ़ प्रभावित ज़रूरतमंदों की मदद और आपसी सहयोग को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।
इस दौरान सभी उपस्थित लोगों का एक-दूसरे से परिचय भी कराया।
बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर प्रदेश और देश की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर बदरुद्दीन सैफी, अजहर सैफी, सलमान सैफी, इमरान खान, शोएब सैफी, सोनू, अकबर खांबड़ा, लाहौरी गेट कपूरथला के शाही इमाम मौलाना अब्दुल हमीद, फतेह वाली मस्जिद के इमाम कारी अब्दुर सलाम राही, हाजी अब्दुल गफ्फार आलम इंजीनियर, मोहम्मद सैय्यद यासीन सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।