
कटड़ा: वैष्णो देवी यात्रा मंगलवार को 8वें दिन भी आस्थाई रूप से स्थगित है। इसी बीच सोमवार को मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को क्षेत्र में बारिश ने दस्तक दे दी है। त्रिकूट पर्वत पर भी बादलों का जमाबड़ा देखने को मिल रहा था।मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत 3 सितंबर तक क्षेत्र में बारिश होने की चेतावनी दी गई है। जिसके तहत मंगलवार को भी जम्मू कश्मीर के सरकारी निजी स्कूल बंद ही है। वही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा बंद होने के चलते ऑनलाइन बुकिंग का 100% रिफंड देने की भी घोषणा की है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।