अफ़ग़ानिस्तान: अफगानिस्तान में पिछले एक हफ्ते से लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 1 सितंबर से लेकर अब तक देश की धरती कई बार कांप चुकी है। 6 दिनों के भीतर दो बार 6 से ज्यादा की तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।इसके अलावा आए दिन 4 से 5 की तीव्रता वाले कई भूकंप भी दर्ज किए जा रहे हैं जिसने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है।अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका है क्योंकि यह यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे से दूर जाती हैं तो भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है जिससे भूकंप आते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में इन प्लेटों की हलचल बढ़ी है जिस कारण लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।