
फगवाड़ा 6 सितंबर (शिव कौड़ा) कौमी सेवक रामलीला एवं त्यौहार कमेटी की तरफ से अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन आज विधिवत पूजा और पूर्ण मर्यादा सहित ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कौमी सेवक रामलीला एवं त्योहार कमेटी चेयरमैन बलदेव राज शर्मा और प्रधान इंद्रजीत करवल ने सभी को बाबा सोढल मेले की शुभकामनाएं भी दी। चेयरमैन बलदेव राज शर्मा और प्रधान इन्द्रजीत करवल ने बताया कि आगामी 23 सितंबर को निर्देशक नरिन्द्र शर्मा निंदी और किशोर हीर के निर्देशन में हर साल की तरह नारद मोह एवं श्रवण कुमार नाईट से रामलीला मंचन का शुभारंभ होगा। 24 सितंबर को श्री राम और माता सीता का जन्म, 25 सितंबर को सीता स्वम्वर 26 सितंबर को श्री राम वनवास, 27 सितंबर को दशरथ मरण और भरत विलाप, 28 सितंबर को सीता हरण और जटायू मरण, 29 सितंबर को बाली वध और लंका दहन जबकि 30 सितंबर को लक्ष्मण मूर्छा और 1 अक्टूबर को रावण वध नाईट का मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को विजय दशमी उत्सव सदैव की भांति धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री राम नाटक की रिहर्सल लगातार जारी है। सभी कलाकार पूर्ण उत्साह सहित रिहर्सल में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर सरपरस्त कृष्ण बजाज, क़ीमती लाल शर्मा, तिलक राज कलूचा, तरसेम लाल सुमन, सीनियर वाईस प्रधान लक्ष्मण दास सुमन, वाईस प्रधान दीपक भारद्वाज, वेद प्रकाश तनेजा, साहिल भार्गो के अलावा कानूनी सलाहकार एडवोकेट रविन्द्र शर्मा (नीटा), अवतार पम्मा, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, विक्रम शर्मा, अशोक कुमार, बलजीत सुमन, सुरिन्द्र पाल, मनोज टंडन, अमित सुमन, रजत भारद्वाज, पारस भारद्वाज, एडवोकेट निशांत शर्मा, शमशेर सिंह, जतिन टंडन, लक्की, गौरव मेहरा, जीवन, राम सिंह, अंकु, राजू, परमजीत, नीतीश हांडा, हरीश, ओंकार सूद आदि उपस्थित थे।