काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen-Z आंदोलन को लेकर स्थिति काफी गरमाई हुई है। यहां पर राजनीतिक हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। संसद भवन के बाहर Gen-Z के प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नेपाल में यह प्रदर्शन एक हिंसक रुप ले रहा है। हाल ही में प्रदर्शनकारियों ने कीर्तिपुर के नया बाजार स्थित नगरपालिका भवन में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इसके अलावा सरकार की सहयोगी पार्टी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के घर पर भी हमला हुआ। प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर कब्जा कर लिया और आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और सुरक्षा बल स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।