
एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवागन्तुक छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रैशर्ज पार्टी खुशामदीद-2025 का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सीमा मरवाहा डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर, श्रीमती अरविंदर बेरी स्कूल को-कोआर्डिनेटर, डॉ. उर्वशी मिश्रा डीन स्टूडेंट कौंसिल की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में मुयातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का संस्था की परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कार्यक्रम के संयोजकों व उनकी टीम को बधाई दी एवं खुशामदीद का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक ऐसा पल होता है जिसमें नए छात्रों का अभिवादन व मनोरंजन करने का अवसर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आप एक ऐसी संस्था से जुड़ गए हो जिसका 100 साल का इतिहास है लेकिन नित नया क्योंकि आज का युग इनोवेटिव युग है जहां रोज कुछ नया सीखने को मिलता है। हमारी संस्था न केवल शैक्षणिक बल्कि अशैक्षणिक स्तर पर भी कुछ नया सिखाकर आपका सर्वोन्मुखी विकास करती है। अपनी सोच को परिपक्व बनाएं व अंतर्मन की आवाज को सुनें ताकि सही और गलत में अंतर करके जीवन के किसी भी स्तर पर सफलता हासिल कर सकें। अंत में उन्होंने छात्राओं को अपनी संस्कृति, परंपराओं व नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर माडलिंग राउंड भी करवाए गए व नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा, गेस, गीत भी पेश किए गए जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नवरूप कौर, डीन यूथ वैलफेयर व पंजाबी विभागाध्यक्षा, श्रीमती मीनू कोहली कामर्स विभागाध्यक्षा, श्रीमती दीपाली एवं सुश्री संदीप कौर द्वारा निभाई गई। माडलिंग के अधीन सुषमा मिस फ्रैशर, तवलीन फर्स्ट रनरअप, अशिका सेकेेंड रनरअप, भाग्या मिस आर्टिसी, रोज मिस विज, हर्षिता मिस टैक चुनी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजित छात्राओं को उपहार, ताज व प्लांटर भेंट कर बधाई दी। समागम के इंचार्ज श्रीमती रेणु वालिया व श्रीमती अनुराधा ठाकुर रहे। श्रीमती अनुराधा ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। मंच संचालन सुश्री रश्मि सेठी व सुश्री सुकृति की देखरेख में सफलतापूर्वक किया गया।