उत्तर प्रदेश :  बरेली जिले के थाना कैंट इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात हुई। 53 साल के एक टेंपो चालक अब्दुल हमीद की एक युवक ने बीच सड़क पर फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।अब्दुल हमीद बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला जागीर गांव के रहने वाला था। वह रोजाना टेंपो से रेत-बजरी की सप्लाई का काम करता था और इसी सिलसिले में वो सोमवार रात कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजामत खां रोड पर लोडर लेकर पहुंचा था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।