चंडीगढ़: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर में संचालित सरकारी स्कूलों में हर महीने होने वाली दूसरे शनिवार की छुट्टी को रद्द कर दिया है।डॉयरैक्टर स्कूल एजुकेशन एच.पी.एस. बराड़ ने निर्देश जारी किया है कि जिसमें कहा गया है कि बीते कुछ दिनों भारी बरसात और खराब मौसम के कारण स्कूलों में एक सप्ताह की छुट्टी रही थी, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है इसलिए बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए यह आदेश जारी किए गए है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।