हंस राज महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हिन्दी दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया। जिसमें विभागीय सदस्यों व छात्राओं ने सफलतापूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया एवं अन्य विभागीय सदस्यों श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. दीप्ति धीर व छात्राओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब भारतीय हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को स्वदेशी बनने, अपनी भाषा को अपनाने और अपने देश भारत को विकास की तरफ ले जाने का संदेश दिया। विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया ने कहा कि हिन्दी भाषा समान की अधिकारिनी है। इसे प्रयोग में लाकर हमें अपने कर्त्तव्य को निभाना चाहिए तभी हम सच्चे भारतीय कहलाएंगे। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा रचित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक हिन्दी की कहानी नुक्कड़ की जुबानी हिन्दी विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकारी सदस्यों ने हिन्दी में हस्ताक्षर कर गौरव अनुभव किया तथा हिन्दी भाषा के प्रति अपने मनोभाव व्यक्त किए। छात्राओं द्वारा सभी को राजभाषा बंधन बांध कर अपनी राजभाषा हिन्दी के प्रति स्नेह व समान का भाव रखने व हिन्दी भाषा की रक्षा करने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर परिसर में हिन्दी के प्रचार व प्रसार हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डॉ. वीना अरोड़ा व डा. अंजना भाटिया भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।