
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कारलीगाढ़ क्षेत्र में हुए इस हादसे के कारण तेज बहाव में कई दुकानें बह गईं वहीं दो लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी बड़ी जनहानि की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।घटना की सूचना मिलते ही SDRF और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रात के अँधेरे में ही बचाव अभियान शुरू किया गया और नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।