
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास की तैयारियों को लेकर मंदिर के सदस्यों की एक विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान श्री अमित चड्डा जी ने की । जालंधर के सभी भक्तों को निमंत्रण देते हुए, उन्होंने कहा कि कार्तिक मास के पावन अवसर पर प्रभात फेरी में शामिल होकर प्रभु की महिमा का गुणगान करने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। आपकी उपस्थिति इस शुभ कार्य को और भी गरिमापूर्ण बनाएगी। हरिनाम संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी में भाग लें।
मंदिर के महासचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार कार्तिक मास के अवसर पर प्रभात फेरी 03 अक्टूबर को पाशांकुशा एकादशी से प्रारंभ होंगी । यह प्रभात फेरियां 01 नवंबर को देवोत्थान एकादशी तथा अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के संस्थापक नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी की प्रकट तिथि तक निकलेगी । प्रभात फेरिया शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी का समय प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक का होगा। रविवार को प्रभातफेरी 7:30 बजे तक होगी। प्रभात फेरी में पालकी की सेवा निशु गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, संजीव खन्ना और मुनीश वर्मा करेंगे। । प्रभात फेरी में शंखनाद की सेवा गुरुवारिंदर और दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी । उन्होंने बताया कि कार्तिक मास में दीपदान का बहुत महत्व है । मंदिर की ओर से सभी लोगों के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर दीपदान की व्यवस्था की जाएगी। भक्त हाथों में रंग बिरंगे पताका लेकर हरि बोल- हरि बोल करते हुए प्रभात फेरी में चलेंगे।
कार्तिक मास में मंदिर में नित्यप्रति प्रातः 4:00 मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 4:45 पर भगवान की मंगल आरती होगी। संध्या आरती सायं 6:15 बजे होगी। रात्रि 7:30 बजे से 9:30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन व श्रीमद् भागवत कथा होगी।
बैठक में केवल कृष्ण, अजीत तलवाड़, राममिलन पांडे, कपिल शर्मा, विजय सग्गड़, ओम भंडारी , चेतन दास, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, प्रेम चोपड़ा, अजय अरोड़ा, दीपक बंसल, संजय पांडे, जतिन बंसल, ललित अरोड़ा, अजय अरोड़ा, संजीव खन्ना, केशव अग्रवाल, गौरव मिगलानी, घनश्याम राय, संजय पांडे, ऋषि, ललित कृष्ण गुप्ता, विशाल भल्ला, चैतन्य सग्गड़, दिनेश शर्मा, ललित अग्रवाल, हरिकृष्ण, अरुण सचदेवा, मोहित गुलाटी उपस्थित थे ।