जालंधर: सतलुज दरिया में पानी का बहाव तेज होने के कारण मंडाला छन्ना के पास धुसी बांध को बचाने के लिए लगाई जा रहे तटबंधों का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि दरिया के बहाव को मोड़ा जा सके और धुसी बांध को सुरक्षित रखा जा सके। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि केवल तटबंध लगाने से ही धुसी बांध को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दरिया में भले ही 20 500 क्यूसिक पानी ही बह रहा है, लेकिन पानी का तेज बहाव ही बांध धंस रहा है। जमीन कटान के चलते 4 घर खाली करवाए गए है। उधर आई.ए.एस. अधिकारी जसवीर सिंह मंडाला छन्ना पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जसवीर सिंह शाहकोट में एस.डी.एम. रह चुके हैं और उन्हें साल 2019 और 2023 में आई भयंकर बाढ़ों में काम करने का अनुभव भी है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल बेहतर तालमेल रखते हुए टीम से काम करवा रहे हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस, फौज और ड्रैनेज विभाग के अधिकारियों को भी हौसला दिया और कठिन समय में लोगों के साथ खड़े होने तथा धुसी बांध को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग देने पर सभी का धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।