गुरदासपुर जिले के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लिए पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री के तीन ट्रक डीसी हिमांशु अग्रवाल, कुलवंत सिंह मन्नण जनरल सैकट्री शिरोमणि कमेटी, गुरशरन सिंह,जे बी सिंह चौधरी,प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरभजन सिंह सैनी,प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू ने राहत समग्री के तीन ट्रक रवाना किए। राहत समग्री तकरीबन210 पीड़ित परिवारों को बांटी गई।राहत खाद्य सामग्री में रजाई तलाई,गद्दे,फोल्डिंग बैड,बैड सीट,लेडी सूट,तौलिए,टार्च, कैंडल,मेडिकल किट,राशन किट,सर्फ,साबुन,बिस्कुट पैकट व आडोमास,पानी वितरित किए गए।डी सी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह समग्री केवल वस्त्र या खाद्य पदार्थ नहीं है बल्कि मनुष्यता और संवेदनशीलता का प्रतीक है,सरकार के साथ साथ सामाजिक संगठनों का योगदान भी जरूरी है।इस अवसर पर पूर्व प्रधान मनीष चोपड़ा,जेपीएस सिध्धू,उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा,सतबीर सिंह भाटिया,भूपेन्द्र सिंह, विशाल चौहान,संगत भूपेन्द्र सिंह बेदी,नरेंद्र सिंह सैनी,सोहन सिंह चीता, सत्येंद्र सिंह सोढ़ी शोभा सिंह अर्जुन सिंह,सचिव परमजीत सैनी,कुलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह,साहिल अरोड़ा,अरुण वशिष्ट, सरवन कुमार अग्रवाल, रमेश कुमार कश्यप, व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।