
Delhi: कल की बड़ी गिरावट के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार (19 सितंबर) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट 0.48 फीसदी उछला है, फिलहाल 10 ग्राम सोने का दाम 1,09,579 रुपए पर है। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी आई है, ये 1,28,763 रुपए प्रति किग्रा पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपए गिरकर 1,13,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,13,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए गिरकर 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जो पिछले सत्र में 1,13,300 रुपए प्रति 10 ग्राम था।