उद्योग जगत के दिग्गजों और वैश्विक विशेषज्ञों ने दिए भविष्य के इंजीनियरों को प्रेरणादायक विचार

चांसलर व यूनिवर्सिटी नेतृत्व ने साझा किए दूरदर्शी विचार

सी टी यूनिवर्सिटी के School of Engineering and Technology (SOET) ने सफलतापूर्वक Conclave 2025 – “Where Intelligence Meets Innovation” का आयोजन किया। यह एक प्रतिष्ठित मंच रहा, जहाँ देश-विदेश के उद्योग जगत के नेता, विशेषज्ञ और शिक्षाविद् एक साथ जुड़े।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे विनोद सिंह यादव, डिप्टी सेक्रेटरी (UGC, नई दिल्ली)। इसके साथ ही कई बड़े नाम शामिल हुए जैसे – कनिष्क खट्टर, राज रोहित सिंह (Deloitte व IBM), जगजीत सिंह (TCS, गुरुग्राम), मयूर गर्ग (Deloitte, गुरुग्राम), शोबी खान (Spogto Technologies, नोएडा), संजीव मित्तल (Ericsson, नई दिल्ली), डॉ. अजय देव (iQuent Technologies, इंग्लैंड), राहुल (IBM), कुनाल ग्रोवर (Global Payments Inc., USA), पर्व सिंह (Assurant, USA), डॉ. यश मधवाल (Skolkovo Institute, रूस), रश्मि मित्तल और एम. मुरुगप्पन (Kuwait College, कुवैत)।

यह कॉन्क्लेव एक ऐसा मंच बना जहाँ टेक्नोलॉजी, नवाचार और शिक्षा एक साथ आए। छात्रों और शिक्षकों को यहाँ नई उद्योग प्रवृत्तियों, वैश्विक अवसरों और भविष्य की कौशल आवश्यकताओं के बारे में मूल्यवान जानकारियाँ मिलीं।

समारोह में सी टी यूनिवर्सिटी के शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहे जिनमें शामिल थे – माननीय चांसलर श्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चांसलर डॉ. नितिन टंडन, प्रो वाइस चांसलर डॉ. सिमरन गिल, रजिस्ट्रार संजय खंडूरी और डायरेक्टर DSW एर. दविंदर सिंह।

अपने संबोधन में चांसलर श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को पाटना बेहद ज़रूरी है। छात्रों को नवाचार, नेतृत्व और वैश्विक प्रतिस्पर्धा अपनानी चाहिए।

वहीं प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे कॉन्क्लेव युवाओं को इंडस्ट्री-रेडी प्रोफेशनल बनाने में मदद करते हैं, जिससे वे तकनीक और समाज का भविष्य गढ़ सकें।

कार्यक्रम का समापन सीटी यूनिवर्सिटी की इस प्रतिबद्धता के साथ हुआ कि वह आगे भी इस तरह की पहल जारी रखेगी और उत्कृष्टता, नवाचार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देती रहेगी।
.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।