
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में बाल वाटिका-एक, बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन के विद्यार्थियों के लिए ‘वर्षा ऋतु’ थीम पर आधारित ‘पेपर टीयरिंग एंड पेस्टिंग प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई।
विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और मोटर-कौशल के विकास हेतु करवाई गई इस प्रतियोगिता में 239 प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना को मूर्त रूप देते हुए बादल, छाता और गमबूट की आकृतियों को कागज़ के छोटे-छोटे टुकड़े चिपकाकर सजाया। प्रतिभागियों की रचनात्मकता, प्रस्तुति और रंगों के संयोजन को देखते हुए श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने नन्हें विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा के साथ विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, ने भी विद्यार्थियों के सार्थक प्रयासों की सराहना की।