
बाथू :इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने 6 हिमाचल एनसीसी इंडिपेंडेंट कंपनी, ऊना के सहयोग से एनसीसी आर्मी
विंग भर्ती अभियान का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और
राष्ट्रीय सेवा में योगदान देने की इच्छा जताई।
सुबेदार राकेश कुमार, हवलदार हरदीप सिंह तथा हवलदार वरिंदर कुमार की अगुवाई में 6 हिमाचल
एनसीसी इंडिपेंडेंट कंपनी की एक टीम ने यूनिवर्सिटी परिसर में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया संचालित की। यह
पूरी प्रक्रिया लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विद्यार्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच हेतु दौड़, पुश-अप्स, एवं अन्य
सहनशक्ति आधारित गतिविधियाँ कराई गईं, जिससे उनकी फिटनेस और एनसीसी आर्मी विंग के लिए
उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जा सके।
इस अवसर की शोभा बढ़ाई डॉ. संजय कुमार बहल, माननीय कुलपति, इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, एवं
डॉ. जगदेव सिंह राणा ने, जिन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रीय बलों से जुड़ने के लिए
प्रेरित किया। उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति एवं नेतृत्व के गुणों को
अपनाने की प्रेरणा दी।
श्री राज, श्री गौरव जसवाल, एवं श्री बलबीर सिंह जैसे विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने आयोजन में
महत्वपूर्ण सहयोग और समन्वय प्रदान किया, जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, 6 हिमाचल एनसीसी इंडिपेंडेंट कंपनी, ऊना के अधिकारियों के प्रति अपनी
हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करती है, जिन्होंने युवाओं को सशक्त और राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करने में अमूल्य
योगदान दिया। यह भर्ती अभियान विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों में
सेवा, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करती है।