
फगवाड़ा 22 सितंबर (शिव कौड़ा) : एडीसी एवं निगम आयुक्त डॉ. अक्षिता गुप्ता के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम फगवाड़ा द्वारा यूथ वॉयस फाउंडेशन के सहयोग से एक स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसका विषय था ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’। इस रैली में रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) और रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) फगवाड़ा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यूथ वॉयस फाउंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ढट्ट और नंद सोनी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) से शुरू होकर बाजार के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस स्कूल में समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने, कूड़ा इधर-उधर न फेंकने तथा शहरवासियों को प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए प्रेरित करना था। विद्यार्थियों ने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लेकर शहरवासियों को जागरूक किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ढट्ट ने निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ रहे और बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर निगम फगवाड़ा के प्रतिनिधियों में पूजा एमई, आईईसी, अजय कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, नामदेव सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीता सीएफ, आशा सीएफ के अलावा सतीश कुमार, तरुण गुप्ता, समस्त स्कूल स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।