नई दिल्ली : दिल्ली  पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स   और कुख्यात बदमाश सागर उर्फ माया के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में माया घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में हथियार के दम पर हुई लूट की वारदात में वॉन्टेड माया लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था.

 मिली जानकारी पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 23 साल का सागर  उर्फ माया बेहद शातिर और कुख्यात अपराधी है. उस पर लूट, छिनैती और आर्म्स एक्ट समेत आठ संगीन मामले दर्ज हैं. माया खुद को फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के लीड कैरेक्टर माया डोलस से प्रेरित बताता था और उसी की तरह ‘माया भाई’ बनने का ख्वाब देखता था. यही नहीं, उसने अपने गैंग का लोगो भी ‘मौत का दूसरा नाम माया’ रखा हुआ था और गैंग के हर सदस्य ने ‘मौत’ नाम का टैटू गुदवाया था. गैंग में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं और माया खुद हत्या के प्रयास के केस में वांछित था.
           पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि माया सरिता विहार इलाके में मौजूद है.  स्पेशल टास्क फोर्स की टीम जब वहां पहुंची तो माया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर काबू कर लिया. फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।