
फगवाड़ा (शिव \नितिन ) :विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला (रौकी) की तरफ से लगाया जाने वाला मासिक भंडारा इस मंगलवार को भी महाराजा अग्रसेन भवन एवं माता लक्ष्मी देवी के मंदिर, जीटी रोड फगवाड़ा में (होटल आशीष कोंटीनेंटल के नजदीक) लगाया गया। इस मौके पर अग्रवाल सभा के प्रधान नवल गुप्ता मुख्य अतिथि और विश्व हिन्दू संघ के जिला प्रधान रमन नेहरा विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए तथा अपने कर कमलों से भंडारा वितरित कर शुभारंभ किया। अग्रवाल सभा फगवाड़ा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिन्दू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मेहता तथा विश्व हिन्दू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर कौशल बब्बी भी इस मौके पर विशेष रूप से शामिल हुए तथा मुनीष सिंगला को भंडारे के सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भूखे को अन्न व प्यासे को जल पिलाने की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर आने-जाने वाले राहगीरों को बड़े प्यार से बिठा कर भंडारा खिलाया गया तथा ठंडा जल पिलाया गया। राजमाह चावल के भंडारे के साथ ही पोपकोर्न का भंडारा भी लगाया गया जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की। इस मौके पर भंडारे में विपन अरोड़ा, मुनीष सिंगला रौकी, दविंदर गोयल, सोनू भारद्वाज, अनिल गोयल, हरविंदर सोनू, प्रवीण कनोजिया तथा भारी संख्या में गणमान्य उपस्थित हुए।