
नई दिल्ली ;NIA ने खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ नया केस दर्ज किया है. पन्नू ने 15 अगस्त को पीएम को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था. 10 अगस्त 2025 को लाहौर प्रेस क्लब (पाकिस्तान) से “मीट द प्रेस” कार्यक्रम में वॉशिंगटन से वीडियो लिंक पर बयान दिया था.
पन्नू ने कहा था कि ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ नक्शा, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली को शामिल दिखाया था. SFJ ने ‘शहीद जत्था’ बनाया था और भारत के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया है. अब एनआईए ने BNS 2023 की धारा 61(2) और UAPA की धारा 10 व 13 के तहत केस दर्ज किया है. अब NIA जांच करेगी कि इस साजिश में और कौन लोग शामिल हैं और नेटवर्क कहां-कहां फैला है इस बार आतंकी पन्नू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले घोषणा की थी कि जो सिख सैनिक प्रधानमंत्री मोदी को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकेगा, उसे 11 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. 10 अगस्त को लाहौर के प्रेस क्लब में ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम हुआ था, जिसमें वह वाशिंगटन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था. इस दौरान उसने कई भारत विरोधी बातें की थीं. में NIA की FIR के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है.