
लेह: लेह की सड़कों पर बुधवार से हिंसा और आक्रोश दिखाई दे रहा है. शांत और सुकून देने वाले इस खूबसूरत इलाके की हवा इस समय प्रदर्शनकारी युवाओं के गुस्से का सामना कर रही है. कल हुए Gen-Z प्रोटेस्ट में करीब 4 लोगों की मौत और 70 लोग घायल हुए हैं. इस पर अब जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व महानिदेशक एसपी वैद ने घटना पर कहा की सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल की वजह सिर्फ निराशा नहीं बल्कि राजनीतिक मकसद से प्रेरित भी है.
सूत्रों से बात करते हुए कहा कि हिंसक घटना की वजह क्या है अगर केंद्र ने लद्दाख मुद्दे पर 6 अक्टूबर की बातचीत होने वाली थी. इसके लिए प्रतिनिधियों से बात भी हो चुकी थी. लेकिन उससे पहले ही बुधवार को हिंसक प्रदर्शन हो गए. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि बातचीत के लिए तय तारीख मिलने के बाद हिंसा क्यों हुई और किसने करवाई? प्रदर्शन के दौरान 4 लोगों की जान चली गई, संपत्ति और वाहन जलाए गए उसका जिम्मेदार कौन है?
वैद ने साफ कहा कि यह एक व्यापक साजिश है. 25 तारीख को भी पहले दौर की बातचीत होने वाली थी और इनकी जानकारी भी दी गई थी. उन्होंने सोनम वांगचुक के पुराने भड़काऊ बयानबाजियों को नेपाल की जेन-जी प्रोटेस्ट से प्रेरित बताया है. सोनम ने अरब स्प्रिंग वाले बयान भी दिए हैं. बीजेपी कार्यलय में जिस तरह आगजनी हुई, वह साजिश के तहत लग रहा था. ऐसी साजिश गहरी और खतरनाक रूप ले लेती है. इसलिए, पब्लिक सेफटी एक्ट के तहत हिंसा के मुख्य किरदारों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.