नोएडा: इंटरनेशनल ट्रेड शो का उदघाटन करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर किया। मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो माटर् में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के तहत 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। इस मेगा आयोजन का उद्देश्य केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं, उद्यमियों व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म तैयार करना भी है। योगी सरकार की पहल से यह ट्रेड शो ‘क्राफ्ट, कल्चर और कुज़ीन’ के संगम का प्रतीक बनकर प्रदेश की विविध पहचान को दुनिया के सामने लाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।