
मोहाली:मोहाली में उस समय बड़ी वारदात हुई, जब जिम मालिक पर तड़के ही अंधाधुंध गोलियां चला दी गईं।जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे फेज़-2 स्थित जिम के बाहर कुछ अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने जिम के बाहर खड़े जिम मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात के दौरान जिम मालिक बुरी तरह खून से लथपथ हो गया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। जिम मालिक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।