
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना पर विशेष जोर
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सुनिश्चित करने एवं त्योहारों से पूर्व सभी सदस्यों को समय पर भुगतान का आह्वान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश जोन की समीक्षा बैठक का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर में किया गया जिसकी अध्यक्षता पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अपर केन्द्रीय आयुक्त श्री राजीव बिष्ट ने की। इस बैठक में पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के आयुक्तों ने भाग लिया जिनमें जोन के रीजनल कमिश्नर श्री अमित सिंगला, श्री रितेश सैनी, श्री कुमार पुनीत, क्षेत्रीय कार्यालय के रीजनल कमिश्नर सुश्री रीना मंडल (बठिंडा), श्री सौरभ स्वामी (लुधियाना), श्री कृष्ण प्रताप (चंडीगढ़), श्री राकेश कुमार (शिमला), श्री पंकज कुमार (जालंधर) तथा श्री लोकेन्द्र सिंह (अमृतसर) शामिल रहे।
बैठक में श्री राजीव बिष्ट ने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना पर विशेष बल देते हुए सभी अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की उपलब्धता एवं सत्यापन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि पेंशनधारकों को समय पर पेंशन प्राप्त हो सके और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकार के दावों का निपटारा सात दिनों के भीतर किया जाए। आगामी त्योहारों को देखते हुए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सभी दावे समय पर सेटल हों ताकि सदस्यों को समय पर भुगतान उपलब्ध हो और उनके परिवारों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की छवि सदस्यों की संतुष्टि और विश्वास पर आधारित है, इसलिए सेवा प्रदायगी में तत्परता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक के अंत में श्री बिष्ट ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि संगठन की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही हमारा वास्तविक लक्ष्य है और यह तभी संभव है जब प्रत्येक अधिकारी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ कार्य करे।