
दिल्ली: शुक्रवार तड़के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तड़के करीब 4:30 बजे, झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 के नजदीक एक तेज रफ्तार काली रंग की थार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच युवाओं की जान चली गई।जानकारी के मुताबिक, थार में कुल छह लोग सवार थे – तीन युवक और तीन युवतियां। सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं और दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। हादसे के वक्त कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।