जालंधर, 27 सितम्बर 2025 :

भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी ने जीएसटी सुधारों पर हैंडबिल और जनसंपर्क मुहिम की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बस्ती नौ स्थित भाजपा व्यापार सैल पंजाब के को-कन्वीनर रविंदर धीर के कार्यालय डिक्सन स्पोर्ट्स से स्टीकर लगाकर और डोर-टू-डोर संपर्क कर किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पैदल जागरूकता रैली भी निकाली और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें जीएसटी सुधारों से जुड़े सीधे लाभ के बारे में बताया। यह कार्यक्रम खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कर सुधारों के क्षेत्र में सबसे बड़े और साहसिक कदम उठाए हैं। जीएसटी की दरों में की गई कटौती से दुकानदार और ग्राहक दोनों को सीधा लाभ मिल रहा है। पहले जिन वस्तुओं पर 18 प्रतिशत कर लगता था, आज उन पर मात्र 5 प्रतिशत जीएसटी रह गया है। इतना ही नहीं, कई आवश्यक वस्तुओं को पूरी तरह से जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब रोजमर्रा की चीजें — भोजन, कपड़ा, दवा, जूते-चप्पल, स्कूल बैग और छोटे व्यापारियों के लिए कच्चा माल — पहले से कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

चुग ने आगे कहा कि इन सुधारों से कारोबार आसान हुआ है, टैक्स फाइलिंग सरल हुई है और छोटे-बड़े सभी व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार में सुगमता बढ़ी है। “जीएसटी सुधारों से गरीब, किसान, मध्यमवर्ग और आम उपभोक्ता सभी को सीधा लाभ मिला है। कारोबारी वर्ग और मजबूत होगा और उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ घटेगा,” चुग ने जोड़ा।

जनसंपर्क मुहिम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने “घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” और “गरीब हित में मोदी सरकार” जैसे नारे लगाए। सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कर सुधार के क्षेत्र में वह काम किया है जो पहले किसी सरकार ने करने का साहस नहीं दिखाया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, सरबजीत सिंह मक्कड़, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट अमित तनेजा, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, गौरव महे, अमरजीत सिंह अमरी, भाजपा वरिष्ठ नेत्री करमजीत कौर, पार्षद राजीव ढींगरा, तरविंदर सोई, योगेश मल्होत्रा, अश्विनी अटवाल, भाजपा नेता किशन लाल शर्मा, विनीत धीर, भाजपा मंडल प्रधान कुणाल शर्मा, अजय ठाकुर, सोनू चौहान, दीपाली बगड़िया, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा, अशोक चड्ढा, वरुण तनेजा, कुमुद शर्मा, राजेश अरोड़ा, सतपाल, पप्पू, सुनील चोपड़ा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी जिसमें गौरव अरोड़ा, व्यापारी वर्ग में शाम सुंदर महाजन,प्रेम उप्पल,विपीन, नंदकिशोर सभरवाल,संदीप गांधी,विकास जैन,ललित साहनी,दीक्षित अरोड़ा,बाल किशन ,अमनप्रीत सिंह, नवीन पुरी ,हरीश आनंद,रमेश सचदेवा ,राजिंदर चतरथ, संजय मेहंदीरत्ता ,बलराज महाजन ,लोकेश देव ,पुनीश मदान, विवेक तलवार,गुरुमीत सिंह सचदेवा, मनप्रीत बेदी ,गिरीश भल्ला ,पुनीत भाटिया ,माधव धीर, नरेश धीर, राज कुमार, वेद भगत,सुनील महाजन,अरविन्द खन्ना,रोहित गुप्ता, अशोक अरोड़ा,अशोक कत्याल, भवानी प्रसाद पांडे,सतपाल पप्पू आदि मौजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।