जालंधर,27 सितंबर : आदर्श नगर चौक से लेकर जेपी नगर, हरबंस नगर, शास्त्री नगर,120 फूटी रोड़ तक की मेन रोड़ बनाने के कार्य का केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज शुभारंभ किया।
58.47 लाख रुपए की लागत से यह लुक बजरी से यह रोड़ बनने जा रही है।
इसका शुभारंभ करते हुए केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि बरसात के कारण कुछ देर के लिए काम बंद हो गए थे,इस लिए शहर की सड़कें बनाने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार आम आदमी की दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि पंजाब की हर सड़क का नव निर्माण किया जाएगा ताकि हर शहर तथा गांव वासियों का आवागमन आसान हो सके।

इस अवसर पर मेयर विनीत धीर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सड़क बनाने में कोई कोताही ना बरती जाए तथा नियमों अनुसार तथा मापदंड पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए शहर की सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।
इस मौके जिला प्रधान अमृत पाल सिंह, पार्षद हरजिंदर लाडा, पार्षद मुकेश सेठी,राज कुमार राजू एवं अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।