
हापुड़:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार रात को एक घर में दबिश देने पहुंची पुलिस और महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई. चीखती चिल्लाती महिलाओं ने दो दारोगा की वर्दी तक फाड़ दीं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी पीछा छुड़ाने के लिए कोशिश करते रहे, लेकिन महिलाओं ने उनका कॉलर नहीं छोड़ा. इसी खींचातानी में वर्दी फट गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ आसिफ नाम के शख्स का वीडियो वायरल हुआ था. इसी सिलसिले में पुलिस आसिफ के घर पहुंची थी, लेकिन आसिफ से पूछताछ के दौरान पुलिस पर परिजनों ने हमला कर दिया.पुलिस की वर्दी फाड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दरोगाओं से मारपीट और बदसलूकी में दोनों महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ थाना सिंभावली के गांव वेठ में केस दर्ज किया गया है.