
जालंधर: पंजाब में मानसून का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है। सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन राज्य की औद्योगिक नगरी लुधियाना में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालात ऐसे हैं कि सितंबर में भी लोग जून-जुलाई जैसी तपिश और पसीने का अनुभव कर रहे हैं। सुबह होते ही सूरज की तेज़ किरणें लोगों को झुलसा देती हैं और देर शाम तक भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही।आमतौर पर दशहरे और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है और लोग सर्दियों के कपड़े खरीदना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस बार गर्मी के बने रहने से ऐसा माहौल देखने को नहीं मिल रहा। रविवार को शहर के कई इलाकों में बारिश जरूर हुई, लेकिन इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली।करीब 21 दिनों बाद हुई इस बारिश का लोगों ने खूब आनंद उठाया। कई लोग बारिश में नहाते नजर आए, वहीं कुछ लोग पानी से बचने के लिए छतरियां लेकर बाजारों में घूमते दिखे।