
दिल्ली: रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे सोने-चांदी के दाम थमने का दाम नहीं ले रहे। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (29 सितंबर) को भी दोनों कीमती धातुओं ने नया रिकॉर्ड बना डाला। आज प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत MCX पर 1,15,708 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। वहीं चांदी ने भी 1,43,900 रुपए को पार कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में दोनों के भाव चढ़ गए और सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गए।Comex पर सोना 3,788.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,809.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 14.70 डॉलर की तेजी के साथ 3,823.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव 3,828.50 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू चुके हैं।