
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों ने ‘69वीं पंजाब स्कूल गेम्स’ के अंतर्गत ‘सनराइज़ बैडमिंटन एकेडमी,एचएमवी
जालंधर’ में आयोजित ‘डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आठवीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र निकुंज शर्मा और अबीर शर्मा की टीम ने U-14 आयुवर्ग के अंतर्गत ‘डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में भाग लेते हुए रजत पदक प्राप्त किए।
● निकुंज शर्मा ने एक और उपलब्धि प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। विभिन्न ट्रायल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा के आधार पर वह आगामी ‘राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में भाग लेने के लिए चयनित हुआ है। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और निकुंज शर्मा को विशेष रूप से बधाई देते हुए उसको आगामी प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शक के रूप में शारीरिक-शिक्षा विभाग के शिक्षकों की भी सराहना की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।