
यूपी: इन दिनों मानसून की विदाई का असर देखने को मिल रहा है। राज्य में जाते-जाते मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। आज दशहरा के दिन भी कई जिलों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसा,र राज्य के 30 से अधिक जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और हल्की मॉनसूनी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत भी मिल गई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान खुले में या पेड़ों के नीचे रहने से बचें और अपना ध्यान रखें।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।