
उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग युवक एक युवक को सड़क पर बेरहमी से मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 3-4 लोग युवक को लात-घूसों के साथ बेल्ट से भी मार रहे हैं। इसके बावजूद वह युवक बाइक पर बैठा है, लेकिन दबंग उसे जमीन पर गिराकर लगातार पिटाई कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना विकास नगर थाना क्षेत्र के अखिलापुर तिराहे के पास की बताई जा रही है। भीड़ के सामने दबंग बेखौफ होकर मारपीट कर रहे थे और पुलिस का नामोनिशान तक नहीं था। वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश है और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है लखनऊ पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर ध्यान दिया है। यूपी पुलिस ने लखनऊ पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र की है।