श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर (हरि बोल मंदिर), प्रताप बाग मे पापांकुशा एकादशी से कार्तिक नियम सेवा व्रत का शुभारंभ हुआ । प्रभात फेरीयो की श्रृंखला में आज की पहली प्रभात फेरी श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर से वृंदा देवी मंदिर कोर्ट किशनचंद पहुंची। संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ति हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश, और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। श्री वृंदा देवी मंदिर कमेटी की तरफ से पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। वृंदा देवी मंदिर में सभी भक्तों ने दीपदान किया और मंदिर परिक्रमा करते हुए कोट किशन चंद, ढन्न मोहला, दामोरिया पुल, भगत सिंह चौक होते हुए प्रभात फेरी वापिस मंदिर में विश्राम हुई । मार्ग में राहुल धीर, विजय मक्कड़ व अन्य कई भक्तों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया ।

प्रभात फेरी में मन राधा दामोदर बोल, गोविंद जय जय गोपाल जय जय , राधे राधे गोविंद-गोविंद राधे व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर हो गए और नृत्य करने लगे।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 5 अक्टूबर की प्रभात फेरी रमेश कुमार जी के निवास स्थान, वी पी ओ शंकर, तहसील नकोदर। उन्होंने बताया कि प्रातः 05:00 बजे शंकर गांव जाने के लिए मंदिर से बस चलेगी ।

प्रभात फेरी में कपिल शर्मा , राममिलन पांडे, अजय अग्रवाल, अनुराग चड्ढा, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, गगन अरोडा, राजेंद्र लूथरा, चेतन दास, रविंद्र चोपड़ा, हरपाल सोंधी, विजय सग्गड़, ओम भंडारी, ललित अरोड़ा, दीपक बंसल, जतिन बंसल, हेमंत थापर, डॉ मनीष अग्रवाल, केशव अग्रवाल, करणवीर, दीपक चोपड़ा, राकेश चोपड़ा, चैतन्य सग्गड, तापस गुप्ता, यश गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रेम चोपड़ा, निशु गुप्ता, रामदेव वर्मा, मनीष वर्मा, सूरज पांडे, संदीप चोपड़ा, शशिभूषण, अश्वनी अग्रवाल, गुरविंदर, संजीव खन्ना, घनश्याम राय, रामदेव वर्मा, गौरव भाला, लवलीन कुमार व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।