दिल्ली: विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सख्त एक्शन लिया है। NIA ने मानव तस्करी के एक बड़े मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ये आरोपी कथित तौर पर ‘डंकी रूट’ के जरिए भारत से अमेरिका में अवैध रूप से लोगों को भेजने में शामिल थे। आरोपियों की पहचान सनी निवासी धर्मशाला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश और शुभम संधाल निवासी पीरागढ़ी दिल्ली के रूप में हुई हैं।इन्हें मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह निवासी तिलक नगर दिल्ली की गिरफ्तारी के 3 महीने बाद जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह ने अमेरिकी वीजा दिलाने का झूठा वादा कर करीब 45 लाख रुपये प्रति व्यक्ति वसूले। इसके बाद वह स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको समेत कई देशों के रास्ते लोगों को अमेरिका भेजने में मदद करता रहा। एजेंसी का दावा है कि इस रैकेट के तहत 100 से अधिक पीड़ितों को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाया गया। मामला पंजाब पुलिस ने तरनतारन में दर्ज किया था और 13 मार्च को NIA ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। जांच दौरान NIA के मुताबिक आरोपी सन्नी डोंकर है जोकि डंकी रूट से मानव तस्करी में शामिल था।