
● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में पहली से पाँचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय हिंदी सुलेख प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इन विद्यार्थियों ने गतिविधि प्रभारी श्रीमती वीनू अग्रवाल के मार्गदर्शन में हिंदी भाषा में लेखन-कौशल का प्रदर्शन किया। श्रीमती मीनाक्षी अंग्रिष, श्रीमती शमां तथा श्रीमती मनजीत कौर के निर्णयानुसार हिंदी भाषा में सुंदर,साफ़, स्पष्ट तथा आदर्श लेखन करने वाले विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापकगण को शुभकामनाएँ दीं।