
दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में रविवार को आसमान से बरसती आफत ने धरती पर भारी तबाही ला दी है। क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश और उसके कारण हुए भयंकर भूस्ख ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मिरिक और सुखिया पोखरी जैसे इलाकों में हुए इस भीषण भूस्खलन और अन्य बारिश संबंधी दुर्घटनाओं में अबतक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।इस आपदा का सबसे बड़ा असर यातायात और जनजीवन पर पड़ा है। अधिकारियों के अनुसार इस आपदा के चलते सिक्किम राज्य से सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है जिससे आवाजाही रुक गई है। दार्जिलिंग के मिरिक इलाके में सबसे अधिक नुकसान हुआ है जहाँ रविवार को दुधिया में डुडिया आयरन ब्रिज के टूटने से 23 लोगों की मौत हो गई। दुर्गा पूजा में शामिल होने और शहर घूमने आए सैकड़ों पर्यटक भी दार्जिलिंग और पास के जलपाईगुड़ी ज़िले में फंस गए हैं।