
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान आखिरकार हो ही गया। बिहार में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। NBT ने इसके बारे में अपने सूत्रों के जरिए आज सुबह में ही बता दिया था। पहली वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, यानी 14 नवंबर को ये तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग और काउंटिंग समेत सभी प्रक्रियाओं को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। इसमें वोटिंग काउंटिंग से लेकर चुनाव संपन्न होने तक की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है।