
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मीडिया पैनलिस्ट श्री एस. आर. लद्धड़ (भूतपूर्व IAS) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) का नाम भले “आम आदमी” है, लेकिन उसकी हकीकत बिल्कुल उलट है। यह पार्टी अब पूरी तरह धनाढ्य, दल-बदलुओं और ऊँचे संपर्क वाले विशेष लोगों की पार्टी बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता, जिन्होंने गाँव-गाँव, गली-गली जाकर झंडा उठाया और प्रचार किया, आज हाशिए पर धकेल दिए गए हैं। अब हर टिकट चंदा, संपर्क और स्वार्थ के आधार पर बाँटी जा रही है।
खास चेहरों को बनाया गया “आम आदमी”
लद्धड़ ने कहा कि हकीकत यह है —
• MLA गिदड़बाहा, MLA डेरा बाबा नानक, और MLA चेबेवाल — क्या ये आम कार्यकर्ता हैं? नहीं। ये सभी या तो किसी दूसरी पार्टी से आए हैं या ऊँचे स्तर पर सिफ़ारिश से थोपे गए हैं।
• मोहनिंदर पाल भगत – क्या यह आम आदमी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता थे? बिल्कुल नहीं। यह तो एक और दल-बदलू चेहरा है, जिसे केवल निष्ठा बदलने के इनाम के रूप में पद और टिकट मिल गया।
झूठी छवि का असली चेहरा
लद्धड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने “आम आदमी” का नाम लेकर सत्ता हासिल की, लेकिन उसके उम्मीदवारों की सच्चाई यह है —
• कोई बिल्डर है (कुलवंत सिंह, मोहाली)
• कोई उद्योगपति है (संजिव अरोड़ा, अशोक मित्तल, राजिंदर गुप्ता)
• कोई दिल्ली का नेता है जो पंजाब पर थोपा गया (राघव चड्ढा)
• कोई दल-बदलू है (हरमिंदर संधू, मोहनिंदर पाल भगत)
उन्होंने कहा —
“जहाँ आम कार्यकर्ता का पसीना सूख गया है, वहाँ पैसों की ताकत और पहुंच का खेल शुरू हो गया है। यह अब लोकतंत्र नहीं, सौदेबाज़ी का धंधा बन चुका है।”
AAP की असलियत —
• टिकटें सेवा नहीं, सौदा बन गईं।
• आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है।
• ज़मीनी कार्यकर्ता की आवाज़ दबा दी गई है।
भाजपा ही जनता की सच्ची आवाज़
लद्धड़ ने कहा कि पंजाब की जनता अब सब देख चुकी है और जान चुकी है कि “आम आदमी पार्टी” नाम में आम है, पर असल में यह खास लोगों की पार्टी बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब ईमानदार, विकास-उन्मुख और जनसेवा आधारित राजनीति चाहते हैं — और यह रास्ता सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही दिखा सकती है।
⸻
– एस. आर. लद्धड़ (भूतपूर्व IAS)
वरिष्ठ नेता, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब
अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, पंजाब