जालंधर, 11 अक्टूबर 2025:
पटेल हॉस्पिटल, जालंधर और हेड एंड नेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आयोजित 9वें हेड एंड नेक फोरम का आज शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय शैक्षणिक सम्मेलन 11 और 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से आए 150 से अधिक चिकित्सक एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में विभिन्न संगठनों और मेडिकल एसोसिएशनों के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें फाउंडेशन फॉर हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी (FHNO), एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI), एसोसिएशन ऑफ ओटोलरिंगोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया – नॉर्थवेस्ट ज़ोन (AOI Northwest Zone), एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया – पंजाब चैप्टर (AOMSI Punjab), इंडियन सोसाइटी फॉर थायरॉयड सर्जन्स (ISTS) तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (IASO) शामिल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. शमित चोपड़ा, चेयर – हेड एंड नेक सर्जरी विभाग, पटेल हॉस्पिटल के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद डॉ. एस. के. शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर, पटेल हॉस्पिटल ने अस्पताल की विरासत और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

पहले दिन में थायरॉयड और लार ग्रंथि रोगों पर एक लाइव वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें नवीनतम सर्जिकल तकनीकों, मल्टीडिसिप्लिनरी प्रबंधन और आधुनिक तकनीकी नवाचारों पर चर्चा हुई।
डॉ. हरित चतुर्वेदी (मैक्स हॉस्पिटल, नई दिल्ली) और डॉ. राजेन्द्र टोपरणी (एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल, अहमदाबाद) ने विशेष सत्रों का संचालन किया।

कार्यक्रम में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. डेविड शाये द्वारा ग्लोबल सर्जरी और हेल्थकेयर एक्सेस पर वर्चुअल व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया।
दिवस की विशेष आकर्षण रही यूथ ऑन्कोलॉजी पार्लियामेंट, जिसमें युवा चिकित्सकों ने ऑन्कोलॉजी क्षेत्र की चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर विचार-विमर्श किया।

दो दिवसीय यह सम्मेलन कल (12 अक्टूबर) होटल पार्क इन बाय रेडिसन, जालंधर में जारी रहेगा, जिसका केंद्र बिंदु रहेगा — “हेड एंड नेक कैंसर में नवीनतम प्रगति”।

पटेल हॉस्पिटल, जालंधर अब एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी, ICG एंजियोग्राफी तथा थायरॉयड और पैराथायरॉयड सर्जरी की नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है, जो क्षेत्र में अत्याधुनिक उपचार सुविधाएं प्रदान करता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।