
अमेरिका: टेक्सास के फोर्ट वर्थ इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक छोटा विमान अचानक उड़ान के दौरान संतुलन खो बैठा और सीधे खड़े ट्रकों पर आ गिरा। देखते ही देखते विमान और ट्रक दोनों धधकने लगे, जिससे आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। इस हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास खड़े कई भारी वाहन आग की चपेट में आ गए।यह भीषण हादसा फोर्ट वर्थ के हिक्स एयरफील्ड के पास नॉर्थ सागिनॉ बुलेवार्ड में उस समय हुआ जब दोपहर करीब 1:30 बजे एक छोटा प्राइवेट विमान उड़ान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्लेन अचानक तेजी से नीचे आया और एवॉन्डेल इलाके में खड़े ट्रकों पर आ गिरा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और विमान आग का गोला बन गया। तेज़ लपटों ने पास के ट्रेलरों और 18-पहिया ट्रकों को भी चपेट में ले लिया।